मेरा गांव मेरी अयोध्या,राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीण अंचलों में उत्साह ,केशरिया ध्वज और राम नाम लेखन से सजा रहे गांव।
रायपुरिया@ राजेश राठौड़
गांव रायपुरिया भी बन गई अयोध्या सभी लोग मिलजुलकर अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे गांव को अयोध्या की तरह सजाया जा रहा है मेरा गांव मेरी अयोध्या के तहत पुरे गांव में हर घर पर गली मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज और तोरण से सजाया जा रहा है साथ ही अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र ढोल बाजे के साथ घर घर जाकर बाटे जा रहे है निमंत्रण पत्र देने जा रहे राम भक्तो का कई घरों पर तिलक लगाकर व आरती उतारकर स्वागत किया जा रहा हे और निमंत्रण पत्र की पुजाकर स्वीकार कर रहे है,वही सुबह की प्रभात फेरी में सैकड़ो महिलाए ,बच्चे व पुरुष बड़ चड़कर भाग ले रहे है ठंड के ऐसे मौसम में भी राम भक्तो का उत्साह कम नहीं हुआ है साथ ही पूरे गांव में सभी जगह दीवारों पर राम नाम लेखन भी कर रहे है रायपुरिया के समस्त ग्रामवासी मिलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मना रहे है जिसमे कई धार्मिक आयोजन होंगे शुक्रवार 19 जनवरी को सांय संगीतमय सुंदरकांड उज्जैन के कलाकारों द्वार , 20 व 21 जनवरी को भव्य भजन संध्या,सोमवार 22जनवरी प्रातः को शोभायात्रा,कलश यात्रा और दोपहर 12.30 पर महाआरती और उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा साथ ही अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखने के लिए कई जगह बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी प्राणप्रतिष्ठा समारोह का समय निकट आता जा रहा है वैसे ही राम भक्तो का उत्साह चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है।