Uncategorized
महाकाल मित्र मंडल द्वारा की गई श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना।
परवलिया@उमेश पाटीदार
हर्षोल्लास के साथ गजानंद गणपति जी की स्थापना संपन्न हुई। पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकाल मित्र मंडल परवलिया द्वारा गजानन गणपति महाराज जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं सभी लोगों ने एकत्रित होकर गजानन गणपति जी की मूर्ति स्थापित की एवं आरती कर धर्म लाभ लिया।स्थापना पंडित श्री अवंतीलाल जोशी द्वारा करवाई गई।