Uncategorized
महाकाल मित्र मंडल ने निकाली गाजे बाजे के साथ परवलिया में जोरदार झांकी रथ पर विराजित हुए गणपति बप्पा।
परवलिया@उमेश पाटीदार
महाकाल मित्र मंडल द्वारा विराजित इमली चौक , गणेश उत्सव समिति द्वारा विराजित नीम चौक व विश्वकर्मा उत्सव समिति पांचाल मोहल्ला सभी ने निकाली झांकीया हर्ष उल्लास के साथ किया बाबा को विदा बैंड ढोल डीजे व तोप के साथ सभी ने अपनी अपनी झांकियां नगर के चौराहा से होकर गरबा रास करते हुए एवं नृत्य करते हुए भक्तों ने बाबा को विदा किया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया जिससे कि माहौल और भक्ति मय हो गया झांकियों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा बच्चों ने लगाए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कें जय घोष नारे एवं काफी संख्या मातृशक्ति ने हिस्सा लिया जिससे कार्यक्रम और शोभनिय हो गया।