महान नायक टंट्या मामा भील की सारंगी चौपाटी पर मूर्ति का हुआ भव्य अनावरण…..कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग।
सारंगी@संजय उपाध्याय
वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा सारंगी चौपाटी पर टंट्या मामा भील की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम संतों व गुरुजनों के सानिध्य में पूजन पाठ के साथ हुआ इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने अपना समय दिया मूर्ति अनावरण से पहले मंडी प्रांगण में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ उसमें गुरुजनों ने एवं अतिथियों टंट्या मामा भील के जीवन पर प्रकाश डाला विशेष अतिथि संत कन्नु महाराज सेमलिया,श्री मति सुरज डोमोर, सुश्री निर्मला भूरिया एवं मुख्य वक्ता मलवा प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख कैलाश अमलियार ने अपने उद्बोधन टन्टया मामा के देश के प्रति दिए बलिदान को याद पर प्रकाश डालाते हुए उपस्थित जन समुदाय को विस्तार पूर्वक बताया इस आयोजन में वंदे मातरम मित्र मंडल के सक्रिय सदस्य ओर टन्टया मामा भील मुर्ति स्थापना कार्यक्रम के संयोजक सुखराम मोरी एवं वंदे मातरम मित्र मंडल के वरिष्ठ जेष्ठ श्रेष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पिछले एक माह से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के कार्यरत रहते हुए आज आयोजन सफलता पुर्वक संपन्न किया।
कार्यक्रम में पधारे साधु संतों एवं सामाजिक प्रमुखों एवं उपस्थित जनसमुदाय पधारने पर लालसिंह डामोर ने आभार व्यक्त किया।