महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में मां पार्वती एवं बाबा भूतेश्वर के विवाह को लेकर भक्तों में काफी उत्साह, होंगे ऐतिहासिक कार्यक्रम।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा -मधु कन्या नदी के तट पर हाटवाड़ा चोक में बसे अति प्राचीन बाबा भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पूर्व महाकाल मित्र मंडल द्वारा बाबा भूतेश्वर महादेव को दूल्हे के रूप में तैयार करके मंदिर को आकर्षित रूप से सजावट की जा रही है पूरे मंदिर को रंगीन लाइटों, रंगीन पर्दो से अच्छे से सजाया जा रहा है तथा महाकाल मित्र मंडल द्वारा आज 7 मार्च 2024 को हल्दी रस्म , मेहंदी रस्म का आयोजन किया जाएगा।
*महाशिवरात्रि पर नगर में होंगे भव्य कार्यक्रम*
महाशिवरात्रि के दिन बाबा भूतेश्वर महादेव की शिव बारात को बारातियों के साथ नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा । इस बार महाकाल मित्र मंडल द्वारा नगर में स्नेह भोज का आयोजन 10/03/2024 को रखा गया है, प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महाआरती उतार कर बाबा महाकाल के भक्तों को गाजर का हलवा महा प्रसादी के रूप में वितरण किया जाएगा।
*यह रहेंगे आकर्षण का विशेष केंद्र*
बाबा महाकाल की शिव बारात में बैंड बाजे, डीजे ,ढोल एवं शिव तांडव करते हुए नंदीगण एवं बाबा भूतेश्वर की पालकी का विशेष श्रृंगार कर नगर में भ्रमण कराया जाएगा । विशेष रूप से तैयार की जा रही झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी ।
आयोजन समिति के सदस्य सुबोध कोठरी द्वारा अपील की गई कि नगर के सभी भक्तजन इस आयोजन में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.. जय श्री महाकाल।