महाशिवरात्रि पर्व शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था,,,भगवान भोलेनाथ की निकली बारात झूम उठे शिव भक्त।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नगर के समस्त शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी नगर के अति प्राचीन मनसा महादेव मंदिर, खेड़ापति हनुमान जी मंदिर , चौकी परिसर शिव मंदिर , गंगा जलीया कुआं शिव मंदिर , नयापुरा शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर में भगवान की शिवलिंग का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर आरती की गई कल सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ रही यह क्रम दिन भर चलता रहा मनसा महादेव मंदिर पर शिवलिंग का आकर्षक श्रंगार किया गया।
भगवान भोलेनाथ की बारात डीजे ढोल धमाकों के साथ पूरे नगर में निकाली गई बारात में महिला पुरुष बच्चे सभी भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे भगवान भोलेनाथ की बारात का स्वागत पूरे नगर में घर-घर से पुष्प वर्षा कर किया गया बारात शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण कर वापस शिव मंदिर पर पहुंची यहां पर महिलाओं ने मंगल गान गाकर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया।