महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का आज रविवार को भुमि पुजन प्रदेश शासन की महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के हाथों से संपन्न हुआ ग्राम पंचायत रायपुरिया, बनी, मातापाडा ,रताम्बा मे , विकास कार्यों का शुभारंभ होगा ग्राम पंचायत मातापाडा के अन्तर्गत पम्पावती नदी पर एक करोड़ का पुलिया निर्माण होगा जिससे किसानों एवं गांव सागडीया मातापाडा के निवासियों को काफी सुविधा होगी रायपुरिया में खेडादेवी से गांव छापरापाडा तक सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य होगा जिसकी लागत 89 लाख के आस पास है साथ ही सामुदायिक भवन 25 लाख में बनेगा एवं अन्य कार्यों का भूमि पूजन किया गया ग्राम पंचायत प्रांगण में भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मंच पर विराजमान थी उनके साथ जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया, विधानसभा संयोजक हेमन्त भट्ट, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कहार, ग्राम पंचायत सरपंच होमी बाई नन्दुनिनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी ,बनी सरपंच , माता पांडा सरपंच, रताम्बा सरपंच आदि उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री का स्वागत सरपंच होमी बाईं ,उपसरपंच दीपिका सोलंकी ने पुष्प माला पहनाकर किया उसके बाद मंचासीन अतिथियो का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल निनामा एवं सचिव तोलसिह निनामा ने किया कैबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों की इबादत लिख रही है जिस जिस गांव से विकास कार्य के लिए मांग आती है वहा पर प्राथमिकता से ध्यान देकर कार्य मंजूर करवा रहे हैं विकास की गति ऐसे ही पेटलावद विधानसभा में चलती रहेगी पेटलावद को एक उच्च स्तरीय स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गामीण अंचलों के विकास कार्य के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है हम विकास कार्य में कभी पीछे नहीं हटेंगे इस दौरान दैनिक वेतन भोगी श्रमिको ने मंत्री को नियमित किए जाने का ज्ञापन सोपा साथ ही कई ग्रामीणों ने अपने अपने गांव की समस्या हल के मांग पत्र सोपे कैबिनेट मंत्री के साथ अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठौर जनपद पंचायत सीईओ राजेश दीक्षित एव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमे जनपद प्रतिनिधी महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया