महिला द्वारा अपने ही नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिस हालत में फेंक दिया..अविवाहित महिला होने के कारण महिला अपने बच्चे की जानकारी छुपाने के लिए बच्चे को कड़कती हुई ठंड में ग्राम बालवासा मैंन रोड पर फेक कर चले गई।
महिला द्वारा अपने ही नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिस हालत में फेंक दिया
अविवाहित महिला होने के कारण महिला अपने बच्चे की जानकारी छुपाने के लिए बच्चे को कड़कती हुई ठंड में ग्राम बालवासा मैंन रोड पर फेक कर चले गई…
जिसे थाना काकनावनी पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात शिशु की मां व आरोंपी को ग्राम बालवासा से धरपकड कर गिरप्तार किया…
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी हरिनगर को थाना काकनवानी के अपराध क्रमांक 427/2023 धारा 317 भादवि में अज्ञात नवजात शिशु को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेंकने पर तलाश करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में SDOP श्री रविन्द्र सिंह राठी के निर्देशन में अज्ञात नवजात शिशु को दिनांक 20.12.2023 को ग्राम बालवासा मेन रोड पर रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेंकने वाले की तलाश हेतू मामूर मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर दिनांक 13.01.2024 को थाना प्रभारी तारा मण्डलोई एवं चौकी प्रभारी हरिनगर उनि जगन्नाथ कनास के द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थानों पर दबिश देकर आरोपीया अंजु पिता नाथु जाति डामोर उम्र 21 साल निवासी ग्राम बालवासा एवं आरोपी सुनिल पिता कालु निनामा उम्र 23 साल निवासी ग्राम खरोंदा ग्रामीण थाना दाहोद जिला दाहोद गुजरात को दिनांक 13.01.2024 को गिरप्तार कर अज्ञात नवजात शिशु के बारे में पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया है एवं दोनो आरोपीयों की विधिवत गिरप्तारी ली जाकर माननीय न्यायालय थांदला पेश कर न्यायिक निरोध झाबुआ में भेजा गया है एवं जिला अस्पताल झाबुआ में नवजात शिशु ईलाजरत होकर सुरक्षित है।
विशेष भूमिकाः-
1. थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मण्डलोई
2. उनि जगन्नाथ कनास चौकी प्रभारी हरिनगर
03.आर.क्र.534 नानुराम डावर चौकी हरिनगर
04.कार्य.प्रआर.10 भारतसिंग चौकी हरिनगर