महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वाहनों की नीलामी 28 फरवरी 2024 को की जाएगी।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ 14 फरवरी, 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वाहनों की विक्रय हेतु खुले रूप से नीलामी की जायेगी। जिससे वाहन क्रमांक एमपी 02-5074 सरकारी बोली 28000 हजार एवं जीप आईसीडीएस झाबुआ में खड़ा किया गया है। वाहन क्रमांक एमपी 02-2921 को सरकारी बोली 24000 हजार रूपए एवं जीप आईसीडीएस को मेघनगर में खड़ा किया गया है।वाहन जहां जिस हालात में खड़ा हैं, उसी हालात में सौंपा जावेगा। वाहन का निरीक्षण अवकाश दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। निविदाकारों द्वारा प्रत्येक वाहन की धरोहर राशि 5000/- (रूपये पांच हजार मात्र) की राष्ट्रीयकृत बैंक की एफ०डी०आर० कलेक्टर जिला झाबुआ के नाम से नीलामी बोली के पूर्व जिला नाजिर शाखा में जमा कराना होगा एवं वहीं व्यक्ति बोली में भाग ले सकेगा। खुली नीलामी 28 फरवरी 2024 को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में आयोजित की जावेगी। अतः नियम समय प्रातः 11:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे नीलामी के दिन को मिलाकर 07 दिवस में सम्पूर्ण राशि कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा में जमा कराना आवश्यक होगा तत्पश्चात् ही वाहन की डिलेवरी दी जावेगी। वाहन अंतिम रूप से निराकरण होने के पश्चात् सफल उच्चतम निविदाकर्ता स्वयं वाहन उठाएँगा तथा परिवहन विभाग के नियमों के अधीन पंजीयन आदि पर होने वाला व्यय स्वयं वहन करेंगा। निविदा स्वीकार/अस्वीकार करने का अंतिम निर्णय कलेक्टर झाबुआ का होगा, जो कि सर्वमान्य होगा जिसे किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती हैं। उच्चतम निविदा वालों को छोड़कर अन्य निविदाकर्ता की धरोहर राशि वापस कर दी जावेगीं। सफल निविदाकर्ता को वाहन प्राप्ति के समय अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।