महिला के साथ हुए दुष्कर्म के एक ओर आरोपी को पेटलावद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पेटलावद@ओपी मालवीय
दिनांक 29.08.2023 को जगदीश जायसवाल व उनके साथियों द्वारा पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने से पीडिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 595/2023 धारा 344, 376(2)(n), 376D, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के द्वारा एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर तथा थाना प्रभारी पेटलावद को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश देने पर पेटलावद पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी पप्पु पिता गलिया मैडा उम्र 40 वर्ष निवासी कोदली को उसके घर पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया एवं मामले में विधि संगत कार्यवाही की गई है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास किये जा रहे है, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक प्रदीप वाल्टर, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, आरक्षक 393 दंगलसिंह पटेल, आरक्षक 191 राहुल वसुनिया, आरक्षक 640 मुकेश सिंगाड का सराहनीय कार्य रहा है।