Uncategorized

महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पेटलावद पुलिस ने एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट

दिनांक 29.08.2023 को पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट कराई थी कि उसके साथ जगदीश जायसवाल व उनके साथियों द्वारा पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 595/2023 धारा 344, 376(2)(n), 376D, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के द्वारा एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर तथा थाना प्रभारी पेटलावद को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश देने पर पेटलावद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घर व उठने बैठने के स्थानों पर सतत् दबीश देने पर आज दिनांक 01.09.2023 को आरोपीया अनिता पति माधव भाभोर उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ी गेहलर थाना कोतवाली झाबुआ हाल मुकाम नई बस्ती पेटलावद, पीड़िता के सहयोगी कालु पाटीदार की दुकान पर मिली जिसे पूछताछ कर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं मामले में विधि संगत कार्यवाही की गई है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास किये जा रहे है, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, उप निरीक्षक राहुल भिडे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 24 साबिर मोहम्मद, महिला आरक्षक 654 कमल चौहान का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×