मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत देश में साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” अंतर्गत दिनांक 24 को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई । ब्लॉक पेटलावद के खण्ड स्त्रोत समन्वयक रेखा गिरि परीक्षा अवलोकन हेतु सारंगी, रूपारेल, बमती , उम्मेदपुरा,पंथ बोराली, नया नगर करड़ावद, कन्या और बालक रायपुरिया परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ,परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया हैं जिसमें परीक्षार्थी को कुल 3 घंटे मे अपने इस प्रश्न पत्र को हल करना हैं, 7केंद्रों पर अक्षरसाथी 1.30बजे तक परीक्षा दे चुके थे। बमती में निरक्षर साथी परीक्षा दे रहे थे और पंथ बोराली में 28में से 22लोगों ने परीक्षा पूर्ण कर घर चले गए थे। बीआरसी मेम के साथ पूरी टीम महेश काग, गणपत निनामा, राकेश पाटीदार, राकेश शर्मा अवलोकन के दौरान साथ रहें।