मोटरसाईकिल चोर चढा थांदला पुलिस के हत्थे।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
दिनांक 07.12.2023 को दोपहर में फरियादी कामरान पिता सलीम खान कि अपनी HF डिलेक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP45MK38 का लॉक तोडकर मोटरसाइकिल चुराकर अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 980/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाईकिल के संबंध में विश्वसनीय मुखबीर मामुर किये गये । मुखबीर द्वारा सूचना दिया कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी में भोदरा पिता माला पारगी निवासी देवीगढ आम्बापाडा की संलिप्तता हो सकती है । जिस पर पुलिस द्वारा टीम गठित की जाकर बदमाश भोदरा पिता माला पारगी निवासी देवीगढ को उसके घर से पकडा तथा बदमाश भोदरा से चोरी गई मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ करते जुर्म कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी भोदरा को गिरफ्तार कर आरोपी के मैमो अनुसार चोरी गई मोटरसाईकिल किमती 40000 रूपये को आरोपी के घर से जप्त की गई । आरोपी भोदरा को आज दिनांक 09.12.2023 को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जा रहा है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, सउनि महावीरसिंह, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह चौहान,आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 451 मनीष, आरक्षक 133 नाहरसिंह, आरक्षक 558 अखिलेश अस्के की मुख्य भूमिका रही।