Uncategorized
मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ने से हुआ घायल।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप पेटलावद के झौसर मातापाडा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पेटलावद रेफर किया ईएमटी विनोद धाकड़ ने जानकारी देते बताया युवक का नाम गलियां पिता वेलजी जाती पारंगी पायलट सुरेन्द्र कुमार।