मशीन अनुसार खाद्यान्न स्टॉक न मिलने पर सेल्समैन पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने करवाई एफआईआर दर्ज।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
ग्रामीण तलावली के उपभोक्ताओं द्वारा पीओएस मशीन में फिंगर लगवाने के बाद भी खाद्यान्न न देने की शिकायत के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ द्वारा सेल्समैन श्री कमलसिंह निनामा के समक्ष 18 मई , 2023 को उचित मूल्य दुकान तलावली की जांच की गई। मशीन में उपलब्ध स्टॉक अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध नहीं होना पाया गया। कुल गेहूं-143.58 क्विटल, चावल-72. 94 क्विटल मूंग-18.65 मौके पर जांच में नही होना पाया गया।उपभोक्ता द्वारा बयान लिखवाए गए कि मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया किन्तु उन्हें खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस जारी होने के बाद भी विक्रेता कमलसिंह निनामा द्वारा अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया गया एवं लगातार रसीद निकालने के बाद भी राशन न देने व कम खाद्यान्न प्राप्त होने की शिकायतें प्राप्त होती रही। इस प्रकार कमल सिंह निनामा द्वारा मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 11(8) एवं 13 (2)का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। इस अनियमितता के संबंध में सेल्समैन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने सेअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )झाबुआ के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान तलावली के विक्रेता श्री कमलसिंह पिता मेहजी निनामा निवासी परवट तहसील झाबुआ के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ श्री सुरेश तोमर ने पुलिस थाना कल्याणपुरा में आईपीसी की धारा 420, 409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।