मतदान करने मतदाताओं की उमड़ी भीड़ प्रशासन की कड़ी व्यवस्था….कई युवाओं ने पहली बार किया मतदान।
सारंगी@संजय उपाध्याय
लोकतंत्र महापर्व के यज्ञ मे आहुति देने के लिए आज मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। 17 नवंबर की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ मतदान केंद्र पर सुबह जरूर लाईन लगी हुई दिखाई दे रही थी लेकिन ग्यारह बजे बाद लाईन कम हुई यहाँ के तीन मतदान केंद्र पर समाचार लिखे जाने तक 50 प्रतिशत मतदान लगभग हो चुका है मतदाता अपने साथ आधार कार्ड एवं मतदाता पर्ची साथ लेकर पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी दिखाई दे रही है मोबाइल भी भूत पर अलाव नहीं थे युवा मतदाता ने अपने पहले मत का उपयोग किया साथ ही अपील भी की, की हमें अच्छी सरकार चुननें का अवसर मिला मतदान केंद्र की अपने पहले मतदान का उपयोग करने पर मुझे बहुत अच्छा लगा ऐसे अनेक युवाओं ने पहली बार मतदान किया जो काफी उत्साहित और खुश दिखाई दे रहे थे।पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, पूर्व बी ई ओ गंगाराम मेडा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर सरपंच फूनदी बाई मेडा , ग्राम के कई बुजुर्ग ,माता ,बहनों एवम युवाओं ने मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया मतदान शांतिपूर्वक स्थिति में चल रहा हैग्राम पंचायत बैगनबड़ी में भी शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है 3 बजे तक करीब 52 पर्सेंट मतदान हो चुका था मतदान केंद्र पर महिलाओं एवं पुरुषों में मतदान के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।