मतदान प्रतिशत बढाने हेतु लोकतंत्र सुदृढीकरण रथ रवाना।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप लोकसभा चुनाव के चोथे चरण में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वयं सेवी संस्था संपर्क मध्य प्रदेश ने मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा लोकतंत्र सुदृढीकरण रथ तैयार किया गया है, जिसे मतदाताओ को जागरूक करने वाले सन्देश लिखे आकर्षक होर्डिंग से सजाया गया है। इस रथ में भीली बोली में डब किये गये ऑडियो सन्देश तथा कर्णप्रिय आदिवासी लोकधुन पर आधारित मतदाता जागरूकता गीत बजाया जाता है, इस विशेष रथ को एसडीएम अनिल राठोड, तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने तहसील परिसर पेटलावद से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचल की और रवाना किया। उक्त रथ सप्ताहभर 100 से अधिक गाँव में पहुचकर चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने का सन्देश प्रसारित करते हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु वातावरण निर्माण करेगा। रथ प्रभारी राधेश्याम पाटीदार और कमलेश निर्वेल ने बताया गया की उक्त रथ प्रतिदिन क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर लगने वाले हाट-बाजारों में पहुच कर ग्रामीणों को निर्भिक मतदान ले लिए प्रेरित करेगा। गाँव में बिना लोभ-लालच के धर्म, जाति, लिंग का भेद किये बिना संविधान की मंशा अनुसार अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए ग्रामवासियों को सन्देश देगा। इसके अलावा गाँव में नुक्कड़ सभाओ में लोगो को निष्पक्ष, निर्भिक, स्वतंत्र मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। अभियान के तहत 8-10 गाँव में प्रतिदिन लोकतंत्र मजबूती का सन्देश पहुचाया जायेगा।इस तरह सप्ताह भर में रथ 500 से अधिक किमी. की यात्रा कर मतदाता जागरूकता की अलख जाएगा।