Uncategorized
मतदाता जागरूक अभियान के तहत इलेक्ट्रिक मोटर मशीन के बारे में समझाया।
सारंगी@संजय उपाध्याय
ग्राम पंचायत भवन बावड़ी पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रिक वोटर मशीन पर मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया एवं मतदाताओं से मशीन पर मतदान भी करवाया गया साथ ही मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार के बारे में भी बताया गया इस कार्यक्रम में बीएलओ श्रीवासुदेव बैरागी, श्री शंकरलाल बावल्चा, बी.एल.ओ सुपरवाइजर डॉ श्री रामलाल गणावा, सी.एच.ओ श्री नादीम पठान एवं मतदाता उपस्थित रहे।