Uncategorized
मतदाता जागरूकता अभियान का किया आयोजन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
आज दिनांक 5/09/2023 को संकुल केंद्र बरवेट में स्वीप प्लान की अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें झाबुआ से आये स्वीप नोडल अधिकारी श्री जगदीश चंद्र सिसोदिया पेटलावद ब्लॉक से आए हैं मेजर सिंह राठौर, जन शिक्षक श्री अमृतलाल पाटीदार , श्री रामेश्वर पाटीदार बी एल ओ श्री वासुदेव बैरागी, मोहन सिंह गामड़,शंकर लाल बावलचा, लालचंद डामर, लोकेन्द्र बैरागी एवं ग्रामीण जन आदि उपस्थित हुए।