मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिका छात्रावास बावड़ी में रंगोली एवं मेहंदी का आयोजन हुआ।
सारंगी@संजय उपाध्याय
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप ) के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विकासखंड पेटलावद के ग्राम पंचायत बावड़ी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बावड़ी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रंगोली तथा मेहंदी प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा मतदाता जागरूकता गीत का भी आयोजन किया गया तथा पहली बार मतदान करने वाली मतदाता ज्योति भेरूलाल गरवाल का पुष्प माला से स्वागत किया गया तथा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम मे बरवेट संकुल स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेखा गिरी खंड स्रोत समन्वयक पेटलावद बीएलओ वासुदेव बैरागी एवं शंकरलाल बावल्चा शिक्षक लोकेंद्र बैरागी, श्यामलाल पडियार, रावजी भंवर, गलसिंह डामर, छात्रावास अधिक्षीका जिज्ञासा भट्ट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।