Uncategorized
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परवलिया मे प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओं को किया मतदान के लिए प्रेरित।
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्राम पंचायत परवलिया में प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई जिसमें आने वाली 13 तारीख को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई जिसमें मतदान संबंधित नारे भी लगाए गए जिसमें पंचायत सचिव,सहायक सचिव,सहायक विस्तार अधिकारी जनपद थांदला,शिक्षक मिठूसिंग गणावा,राजू मकवाना सभी ए एन एम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता,साहिका उपस्थित रहे।