मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पेटलावद डेस्क।कलेक्टर के निर्देशन पर सीईओ महोदय जिला पंचायत (जिला नोडल स्वीप) श्री जितेंद्र चौहान,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पेटलावद की ग्राम पंचायत बोलासा के सीनियर बालक छात्रावास में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षिका नितिका द्वारा गीत भी गाया गया। मतदाता जागरूकता शपथ, समूह द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 50समूह ने भाग लिया , साथ ही सभी समुह को सीईओ सर और बीआरसी मेम द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
नोडल अधिकारी बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि, बीइओ आर.के.यादव प्रिंसीपल शांतिलाल वसुनिया, बीएसी लालसिंह अम्लावर, जन शिक्षक धनराज भुरिया , मोतीलाल मुनिया, कमलेश चौहान, उपेंद्र सिंह बघेल, कमलेश ओसारी, रजनी भुरिया,अशोक कुमार जैन,लोकेंद्र वैरागी, समस्त बीएलओ अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और बोलासा के निवासी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, हॉस्टल की बालिकाएं , अधीक्षिका अन्ना कटारा और स्टॉफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सीईओ जनपद पंचायत श्री राजेश दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।