मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कलेक्टर कार्यालय में आयोजन किया गया।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:-कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में गुरुवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी के साथ कलेक्टर कार्यालय में महिलाओं द्वारा रंगोली बनायी गयी। जिसमें मतदान की तैयारियों के संबंध में बताया गया एवं मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्व कर्मा, डीप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।