Uncategorized
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद पर समीक्षा बैठक ली गई।
सारंगी@संजय उपाध्याय
दिनांक 6 -4-2023 को शनिवार को पेटलावद पुराने अस्पताल परिसर में सीएमएचओ सर के पेटलावद पहुंचने पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कटारा द्वारा सीएमएचओ सर एवं डी पी एम सर का स्वागत गुलदस्ते द्वारा किए गया इसके पश्चात बैठक ली गई बैठक में एच आई एम एस रिपोर्ट तथा अनमोल टैबलेट में एंट्री के गैप के बारे में चर्चा की गई जो कि नहीं होना चाहिए तथा प्रतिमाह 9 व 25 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा LEPROSY Pts के परिवार के सदस्यों की जांच करने हेतु निर्देश दिए गए।