Uncategorized

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का औचक निरीक्षण।

झाबुआ डेस्क। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार आज कार्यालय जनपद पंचायत रामा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा औचक निरीक्षण / भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत विकास सुचकांक (PDI) पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टियों की प्रगति, मनरेगा अन्तर्गत ए.बी.पी.एस. की वर्तमान प्रगति, श्रमिक नियोजन की स्थिति, सी.एम. हेल्पलाईन, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा तथा GPDP वर्ष 2024-25 की प्रगति के संबंध में आवश्यक समीक्षा की गई। तद्रुपरान्त ग्राम पंचायत झूमका में मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत निस्तार तालाब निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निस्तार तालाब निर्माण छपरिया वाला नाला कार्य में उपयोग किये गये मस्टर रोल मौके पर रखने, पिचिंग कार्य एवं वेस्ट वियर, मानक गुणवत्ता स्तर, कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिये गये व कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देर्शित किया गया। इस दौरान पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री दिनेश वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्रीमती संगीता झा , ब्लॉक पंचायत अधिकारी, सहायक यंत्री, ए. पी.ओ. एवं उपयंत्री, अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×