Uncategorized
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के सम्बन्ध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम आवश्यक निर्देश दिए।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर किए जा रहे। आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।
इस दौरान जिले से पुलिस अधीक्षक श्री अगम जेन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठोड, अपर कलेक्टर श्री सुमेरसिंग मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटिल उपस्थित थे।