मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर खवासा मंडल में रखी गई बैठक।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ झाबुआ जिले में होने जा रही है, जिसके अंतर्गत थांदला विधानसभा में भी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी , जन आशीर्वाद यात्रा थांदला से खवासा होकर बामनिया पहुंचेगी, खवासा में यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है , वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया ने जन आशीर्वाद यात्रा की पूरी बागडोर संभाल रखी है, और आज खवासा के तेजाजी मंदिर पर यात्रा को लेकर खवासा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई , जिसमें पूरे आशीर्वाद यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई की यात्रा कहां , किसे और किस समय निकलेगी और कहां रुकेगी, बैठक में अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर , यात्रा प्रभारी मुकेश मेहता , मंडल अध्यक्ष तोल सिंह गणावा, शंकर खराड़ी , मंडल सरपंच आदि मंडल कार्यकर्ता उपस्थित थे।