मुख्यमंत्री के आदेश हवा में…कल्याणपुरा थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा सारा खेल।
खुले आम बिकता अवेध मास मटन....तो शराबी बीच बाजार मचाते हे उत्पात
मुख्यमंत्री के आदेश हवा में..।
कल्याणपुरा थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा सारा खेल..
खुले आम बिकता अवेध मास मटन….तो शराबी बीच बाजार मचाते हे उत्पात
झाबुआ हलचल कल्याणपुरा
प्रदेश के मुखिया बदलते ही पूरे प्रदेश में सीएम साहब का एक्शन मोड़ अब दिखने लगा है…..सरेआम मास मटन बेचने वालो की अब खैर नहीं हे.. सी एम साहब के इस आदेश से प्रदेश की जनता काफी खुश हे…परंतु झाबुआ जिले के कल्याणपुरा कस्बे में थाना प्रभारी सी एम साहब के आदेशों को हवा में उड़ा रहे हे…यहां सरेआम बीच बाजार में मास मटन खुलेआम बेचा जा रहा हे न तो इनकी परमिशन हे न इन्हे उचित स्थान पर शिफ्ट किया गया है….थाना प्रभारी द्वारा अभी तक इनके उपर कोई कार्यवाही नही की गई जो समझ से परे है…आखिर थाना प्रभारी की मंशा क्या है..क्या कस्बे को अवेध धंधो का अवेध गढ़ बनाना है या जब तक थाना प्रभारी है यह सब खुलेआम चलता ही रहेगा…।
बीच बाजार सब्जी मंडी में शराबी मचाते हे उत्पात
जीहां कल्याणपुरा नगर के गुजरी बाजार में शराबी बीच बाजार सब्जी मंडी में शराब पी कर भारी उत्पात मचाते हे …साथ ही खुलेआम सड़को पर पेशाब कर गाली गलौज करते हे जिस कारण महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ता है….. ऐसे में आम जनता उम्मीद किससे करे..।