मुमुक्षु मोक्षा का बहुमान व जयकार यात्रा,,,19 फरवरी को होगी दिक्षा लिमडी मे।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया.. निप पूज्य महासती श्री मनप्रसन्ना श्री जी ,एवं पू महासती साध्वी श्री राजप्रसन्ना श्री जी म. सा. की पावन निश्रा मे श्री भगवान सुमितनाथ जैन उपाश्रय भवन पर आज लिमडी नगर से मुमुक्षु बहन मोक्षा परेश शाह का सकल संघ द्वारा बहुमान किया गया इस अवसर पर पूज्य महासती जी ने मोक्षा के व उनके वीर माता पिता के साहस की प्रसंशा करते हुए फरमाया की आज के भोतिक युग मै सयंम के मार्ग पर चलने वाले विरले ही होतेहै मोक्षा बहन को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि अपने अंतिम लक्ष्य तक यही उत्साह धर्म के प्रति रखना और जिनशासन का गौरव बढाना पश्चात मुमुक्षु बहन ने श्री संघ को 19 फरवरी दिक्षा मे पधारने का आमंत्रण दिया इस अवसर पर स्थानक, मंदिरमार्गी ,तेरापंथ संघ से श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विजय जैन ने किया पु.महासती जी के मंगल पाठ के बाद मंदिर से जयकार यात्रा अनिल मुथा के निवास पर पहुंची जहां पर महिला मंडल द्वारा सामुहिक अनुमोदन स्तवन गायन किया