Uncategorized
मुंह पर कपड़ा लपेटे फंदे पर झूलता खाट से छूते पाव मिला युवक,, हत्या या आत्महत्या।
मुंह पर कपड़ा लपेटे फंदे पर झूलता खाट से छूते पाव मिला युवक,, हत्या या आत्महत्या।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम नारेला के बिजलीपाडा फलिये का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बापू पिता सुकराम कटारा कि उसके खेत पर एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला। जिसकी आज के दिन गणेश पूजन थी। बीत रात से घरवालें तलाश कर रहे थे।आज सुबह मौत की खबर सुनकर सभी के होश उड़ गए।
मौके पर खवासा पुलिस पहुंच गई।मर्ग कायम कर इस मामले में विवेचना कि जा रही है