Uncategorized
ना जिम्मेदार जाग रहा,,ना ये ट्रक कंक्रीट ढोल ने से बाज़ आ रहा,,ये बेपरवाह सिस्टम जान लेकर ही छोड़ेगा।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया पेटलावद के बीच चापलदा घाटी का यह दृश्य है। जिसमें उतार और चढ़ाव के बीच में पुर रोड पर कंक्रीट जिसमें रेत गिट्टी ढुलाई हुईं दिख रही है। जिसमें उतरने और चढ़ने दोनों वक्त दो पहिया वाहन चालक की जान को जोखिम रहता है। वाहन चालकों की इस गंभीर मुद्दे को पूर्व में भी झाबुआ हलचल के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया जा चुका है। पर जिम्मेदारों की कुंभकरण नींद नहीं खुल रही।
परंतु जब तक पेटलावद तहसील के जिम्मेदार अधिकारी चार पहिया लक्जरी गाड़ी से उतर कर मोटरसाइकिल पर बैठकर बामनिया नहीं आएंगे तब तक उनको यह रोड पर उतार मे ढुला हुआ कंक्रीट घातक नहीं लगेगा। या इस लापरवाही की भेंट कोई बेगुनाह नहीं चढ़ जाता।