#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
जिला कलेक्टर महोदय की सराहनीय पहल नेकी की गाड़ी को लेकर गुरुवार शाम को नायब तहसीलदार संजय गर्ग नयापुरा पहुंचे नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम के नयापुरा, रतलाम रोड, के साथ ही ग्राम में भ्रमणकर जरूरतमंदों को कंबल बाटे नायब तहसीलदार संजय गर्ग के साथ सरपंच फूंदी बाई मेडा हल्का पटवारी यश रामावत, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।बढ़ती हुई ठंड में जब जरूरतमंदों को कंबल दिया गया वह खुश दिखाई दिए उन्होंने जिला प्रशासन का आभार माना।