नीम चौक मित्र मंडल के तत्व धाम में हो रहा गरबा रास का आयोजन, धीरे-धीरे देर रात तक जमने लगा रंग।
देखें झाबुआ हलचल पर एक्सक्लूसिव वीडियो
आनंदीलाल सिसोदिया के साथ कैमरा मैंन आयुष पाटीदार
खवासा नगर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया। घरों और पंडालों में विराजे भगवान गणेश,अब दस दिन तक होगी आराधना। नगर के नीम चौक, गणेश चौक, तलाई मोहल्ले,हनुमान मंदिर,कुमार मोहल्ले,राजवाड़ा चौक व कई स्थानों पर विधि विधान से हुई गणेश जी की स्थापना। वही नगर के नीम चौक में गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा। नीम चौक मित्र मंडल द्वारा बनाया गया चंद्रयान-3 की नगर के लोगों ने की कला की सराहना। जिसमे विशेष उत्साह छोटे बच्चो में देखने को मिला। नीम चौक मित्र मंडल द्वारा बाहर से बुलाए गए गायक कलाकार और आर्केस्ट्रा द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही जिसमें बालिकाएं व युवाओ द्वारा देर रात तक गरबा रास का आनंद लिया जा रहा।