Uncategorized
नेशनल लोक अदालत को लेकर विद्युत मंडल ने किया काकनवानी व परवलिया में प्रचार।
#JhabuaHulchul
परवलिया@उमेश पाटीदार
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले मे आयोजित आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर काकनवानी एवं परवलिया के समस्त गांवों में घूम कर प्रचार प्रसार किया गया जिसमें समस्त उपभोक्ताओं से अपील की गई 11/05/2024 शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत मैं विद्युत चोरी एवं अनियमीतता में बनाए गए पंचनामो एवं न्यायालय में दर्ज प्रकरणों में नियम अनुसार आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं जिसमें उपभोक्ता पंचनामो एवं प्रकरणों में निर्धारित राशि का भुगतान घर बैठे भी कर सकेंगे।