नेवी दिवस पर विशाखापट्टनम में नेवी कमांडर नवीन उपाध्याय के रिटायर होने पर विशेष सम्मान किया गया।
सारंगी@संजय उपाध्याय
कौन कहता है कि गांव में प्रतिभा नहीं होती है सिर्फ उन्हें ढूंढ कर निकालना पड़ता है इसी कड़ी में सारंगी गांव से एक मध्यमवर्गीय उपाध्याय परिवार के नवीन पुस्पेंद्र कुमार उपाध्याय ने अपनी पढ़ाई एक छोटे से गांव से शुरू करके सफलता अर्जित करके नेवी में कमांडर के रूप में नौकरी ज्वाइन की अपनी नौकरी ईमानदारी एवं सफलतापूर्वक करने के बाद रिटायरमेंट हो गए हैं। रिटायरमेंट होने के बाद विशाखापट्टनम में विशेष सम्मान समारोह में नवीन उपाध्याय को सम्मानित किया।मेरे भतीजे नवीन पुष्पेंद्र कुमार उपाध्याय को नेवी डे पर विशाखापट्टनम में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया सारंगी गांव के लिए गर्व की बात हे।समानित होने पर गांव के सभी समाज वर्ग, ईस्ट मित्रों ने नवीन उपाध्याय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।