नगारची समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा जी को जाति प्रमाण पत्र में आ रही समस्या को दूर करने के लिए दिया ज्ञापन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा बरमड़ल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम में आगमन हुआ था और कार्यक्रम के पश्चात विशेष आग्रह पर खूंटपला पधारे इस उपलक्ष पर नगारची समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र नगारची (परिहार) ने और पलवार परिवार के तत्वाधान में एक ज्ञापन दिया है जिसमे समाज छात्र,छात्राओं के प्रमाण पत्र के संबंध और आ रही परेशानियों के संबंध में माननीय को अवगत करवाया है जिसके उपरांत आदरणीय उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा द्वारा सहानुभूति पूर्व हमे विश्वास दिलाया गया है की आचार संहिता समाप्ति के पश्चात इस महत्वपूर्ण विषय पर निश्चित ही चिंतन कर इसका निराकरण स्वयं मेरी उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष आप लोगो को मिलवा कर किया जाएगा ।