नगर के बस स्टैंड पर शुभ मुहुर्त में होलिका दहन किया गया,,,नन्हे नन्हें बच्चों को प्रथम बार होलिका दर्शन करा कर परिक्रमा करवाई।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के बस स्टैंड पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कल फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन करने के पूर्व नगर की माता बहनों द्वारा होली माता का पूजन पाठ किया गया तत्पश्चात् होलीका दहन रात्रि मे ११बज कर ४० मिनिट पर शुभ मुहूर्त में पंडित विकास जोशी द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजन करवाकर होलिका दहन करवाया गया । होलिका दहन होने के बाद सभी ने परिक्रमा लगा कर अपने दुःख ,दर्द , कष्टो को होली में दहन किया । परिक्रमा लगाकर होली माता से कामना कर अपना शरीर हमेशा स्वस्थ , तंदरुस्त बना रहे । हिन्दू समाज की पारंपरिक परम्परा के अनुसार छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चो को होलिका दहन के प्रथम दर्शन कराए जाते है जिससे कि बच्चो में बौद्धिक विकास ,स्वस्थ शरीर , बच्चो में चंचलता आदि बना रहें नगर से अपने बच्चो को प्रथम होलिका दहन दर्शन कराने आए सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, अंकित कोटड़िया, मुकेश कोठारी नारायण राठौड़ आदि ने अपने नन्हें बच्चों के साथ परिक्रमा लगाकर होली माता के दर्शन किए।