नगर के पत्रकारों द्वारा मां अंबे के दरबार में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं माता,बहनों को किया पुरस्कार वितरण।
गौतम ग्रुप पेटलावद के द्वारा गरबा पंडाल में पहुंचकर मां के श्री चरणों में शीश नवाकर माता रानी को चढ़ाई चुनरी।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – देशभर में 15 अक्टूबर को आरंभ हुई शारदीय नवरात्रि बड़े उत्सव उमंग के साथ मनाई जा रही है हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के सातवें दिन नगर के सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल में महा आरती का लाभ राधेश्याम देवड़ा एवं परिवार द्वारा लिया गया एवं महाप्रसाद वितरण की गई | तत्पश्चात् गरबे का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ ने एक जैसी वेशभूषा (हरी साड़ी) एवं बहनो ने बंगाली वेशभूषा पहनकर गरबा नृत्य किया। इस बीच उज्जैन से पधारे शांतिलाल जी मिस्त्री, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पडियार सहित नगर के कई गणमान्य नागरिको का समिति द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। जिसके बाद पेटलावद के प्रसिद्ध समाज सेवी “गौतम ग्रुप” ने झकनावदा पहुंच कर मातारानी को चुनर चढ़ाई। एवं आशीर्वाद लिया। वही गौतम गहलोत एवं गौतम ग्रुप के समस्त सदस्यों का सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही गरबा नृत्य करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विवान प्रजापत को झकनावदा पत्रकार संघ की ओर से मनीष कुमट,संजय व्यास,नारायण राठौड़,शुभम कोटडिया,हरीश राठौड़,पियूष राठौड़,राकेश लछेटा ने विवान प्रजापत को नव दुर्गा उत्सव समिति का दुपट्टा पहना कर पारितोषिक भेट कर सम्मानित किया। वही बहनों और महिलाओ में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं बहनों को देवकुवर पडियार सहित उपस्थित वरिष्ठ महिलाओं ने पारितोषिक भेट कर सम्मान किया। आयोजन में युवाओं द्वारा समस्त भक्तो को फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही नगर के इस गरबे में उज्जैन,रतलाम,इंदौर, झाबुआ सहित कई अन्य शहरों की बालिका एवं महिलाएं गरबा खेलने पहुंच रही है। Spray का संचालन हेमेंद्र जोशी ने किया।
*जिले भर के कई गरबा पांडाल में पहुंच कर चढ़ा रहे माता रानी को चुनर*
गौतम गहलोत झकनावदा पहुंचे तो उन्होंने ने मीडिया से चर्चा में बताया कि में जिले भर के कई गरबा पांडाल में पहुंच कर मातारानी को चुनर भेट कर। आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं। इसके साथ ही माता रानी से प्रार्थना कर रहा हु की हमारा देश,प्रदेश,जिला एवं प्रत्येक गांव में खुशहाली हो। प्रत्येक किसान व्यापारी,आम नागरिक के घर आप विराजमान होकर सब को सुख समृद्धि यश कीर्ति मां लक्ष्मी का भंडार भरे और हमारे जीवन में कभी दुःख ना आए। प्रत्येक नागरिक की उन्नति हो।