नगर के राजा श्री निल्कंठेश्वर महादेव कि शाही सवारी धूमधाम से निकली……प्रमुख मार्गों पर हुआ भव्य स्वागत , बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया महा आरती का लाभ।
पेटलावद@दीपक मालवीय
नगर के राजा श्री निलखंठेश्वर महादेव की 11वीं भव्य शाही सवारी कल शाम श्री नीलकंठेश्वर मित्र मंडल एवं श्री राम रोटी सेवा केंद्र द्वारा निकाली गई , शाही सवारी शिव मंदिर से शुरू होकर नगर के न्यू बस स्टैंड, होली चौक, महाकाल पथ ,गणपति चौक , अंबिका चौक , शनि मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर ,भेरुजी मंदिर , राम मंदिर , साईं मंदिर से होते हुए पुनः शिव मंदिर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची ।शाही सवारी में सबसे आगे राजस्थानी घोड़े ऊंट का नृत्य सभी को लुभा रहा था , वहीं राम मंदिर , साईं मंदिर , तेजाजी मंदिर , बामनिया रोड शिव मंदिर आदि मंदिरों की पालकी शाही सवारी में झांकी के रूप में साथ रही, नीलकंठेश्वर की शाही सवारी में सबसे आकर्षण का केंद्र शिव बारात की झांकी रही ,साथ ही बच्चों को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार काफी लुभाया , वहीं शिव शृंगार एवं शिव तांडव ने भी सभी महिलाओं बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया , शाही सवारी में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,आसपास क्षेत्र से भी काफी संख्या में श्रद्धालु शाही सवारी के दर्शन करने पहुंचे , इस वर्ष शाही सवारी के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के समीप पंपावती नदी तट पर एक महा आरती का आयोजन किया गया , जिसमें नगर के सभी लोगों ने लाभ उठाया , महा आरती के दौरान पंपावती नदी तट हार फूल , रंग रोगन , विद्युत सज्जा से विशेष रूप से सजाया गया, महा आरती के दौरान पंपावती तट का दृश्य सबसे सुंदर अलौकिक दिखाई दे रहा था , शाही सवारी का स्वागत नगर के प्रमुख मार्गों पर अनेक संगठन एवं समाज जन द्वारा किया गया , और कई जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया, शाही सवारी के दौरान एसडीएम अनिल राठौड़ टी राजू सिंह बघेल अपनी पूरी प्रशासनिक दल बल के साथ पूरी यात्रा में उपस्थित रहे।