Uncategorized
नगर के साई मंदिर के समीप घाट पर गेहूं से भरा ट्रक पलटी खाया।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के मधु कन्या नदी के पास राजगढ- पेटलावद मार्ग पर झकनावदा साई मन्दिर घाट के समीप अभी कुछ देर पहले लगभग 7:30 pm बजे गेहूं से भरा ट्रक वाहन क्रमांक एमपी.11 A 6678 अचानक पलटी खा गया , ट्रक में गेहूं झकनावदा से भर कर रतलाम वेयर हाउस की ओर जा रहे थे,गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नही हुई।
ट्रक की स्थिति पलटी खाने से चकनाचूर हो गई। ड्राइवर और क्लीनर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होते हुवे बचा और आज फिर वह कहावत सही साबित हुई मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।