Uncategorized
नगर के थांदला रोड से हुई आयसर वाहन चोरी….पता बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद के नगर के थांदला रोड पर स्थित बुद्धिलाल कहार की दुकान के सामने से बीती रात अज्ञात चोरों ने आयसर मिनी ट्रक चोरी कर लिया , बताया जा रहा है कि आयसर बुद्धिलाल का ही था, जो हर रात की तरह उनकी दुकान के सामने ही खड़ा किया था, आईसर वाहन में जीपीएस भी लगा हुआ था ,लेकिन उसके बावजूद भी चोर आईसर को ले जाने में कामयाब हुए ,आईसर चोरी की खबर मिलते ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी बुद्धिलाल कहार द्वारा आईसर का पता बताने पर उचित इनाम देने की घोषणा भी की है , एवं किसी को भी यह वाहन कहां भी दिखे तो इन मोबाइल नंबर – 099269 72065 पर सूचना करे।