नगर के वार्ड 13 में किया गया जबरन कब्जा, एसडीएम और सीएमओ को की गई शिकायत।
पेटलावद@ओपी मालवीया
शासकीय जमीन पर कई जगह लोग अवैध कब्जा कर लेते है। जब कोई शिकायत नहीं करता है तो फिर वो या तो उस कब्जे वाली जमीन पर रजिस्ट्री करा लेते है या फिर पट्टा ले लेते है। ऐसा ही एक मामला नगर के वार्ड क्रमांक 13 के राजापुरा मोहल्ले में सामने आया। जहां एक व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसडीएम अनिल राठौर और नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी से की है। शिकायती आवेदन में शिकायतकर्ता सलमान शेख ने बताया गया है कि मुख्तियार एहमद और इसके परिजनों द्वारा उन्हीं के घर के पास स्थित खाली पड़ी शासकीय भूमि पर जबरन अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उसने वहां बल्ली गाड़कर रास्ता बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर जब शिकायतकर्ता ने अतिक्रमणकारी से बात की तो उसका कहना है कि उसके पास उक्त जमीन का पट्टा है और वो पूरी जमीन उसकी है। हालांकि शिकायत के बाद भी उक्त अतिक्रमणकारि प्रशासन के अधिकारियों को उसके कागज़ नही दिखा पाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर उक्त अतिक्रमणकारी के पास उक्त जमीन के कागज पाए जाते है तो फिर उन्हे कोई आपत्ति नही है और अगर कागज नही पाए जाते है तो शासन इस जमीन को अपने अधीन में ले। मामले में शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है:
निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी:
इस मामले को लेकर एसडीएम अनिल राठौर ने बताया हमारे द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। मैने इस मामले में जांच के आदेश दिए है।
सीएमओ ने कहा कार्यवाही की जाएगी:
इस मामले में अतिक्रमणकारी को कागज प्रस्तुत करने का कहा गया है। अगर कागज सही पाए नही जाते है और वास्तव में अतिक्रमण पाया गया तो उसे हटाने की कार्यवाही की जाएगी।