नगर की सबसे बड़ी समस्या बनी यातायात..अवैध पार्किंग के कारण कई घंटों तक वाहनों का लगा रहता जाम…वाहन चालकों पर पुलिस नहीं करती कोई चालानी करवाही।
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया ✍️
नगर में सड़कों किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।बाजना रोड़ स्थित रोग्या देवी मंदिर के बाहर सड़क के बीचों बीच वाहन खड़े रहते हैं, लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसे स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है, ऐसे में बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी के लिए आने वाले ज्यादातर लोग मजबूरी में सड़क किनारे या सड़कों पर ही अपनी वाहन खड़े करते हैं, और फिर बाजार में खरीददारी करने पहुंच जाते हैं ऐसी स्थिति में सड़क पर निकलने वाले दूसरे वाहनों में जाम की स्थिति बन जाती है।
वाहन चालकों पर पुलिस नहीं करती कोई चालानी करवाही..
खवासा की सबसे महत्वपूर्ण समस्या के रूप में जन्मी यातायात व्यवस्था बहुत ही बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है खवासा में मुख्य रूप से हनुमान चोक से बाजना रोड तक वाहनों का दौर लगा रहता है बाजना रोड से मुख्य बस स्टेंड तक वाहनों को लंबी कतार कभी कभी इतनी हो जाती है कि वाद विवाद की भी स्थिति निर्मित हो जाती है। वही पुलिस सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर चालानी कारवाही भी नहीं करती है। जिससे अवैध पार्किंग की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है।