नगर मे क्षत्रिय राठौड़ समाज के 23 वें अन्नकूट महोत्सव में नवयुवक परिषद द्वारा किया गया सफल आयोजन।
भगवान लड्डू गोपाल को छप्पन भोग लगाकर मनाया अन्नकुट महोत्सव।
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर के श्री राधे कृष्ण मंदिर सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 23 वा अन्नकुट महोत्सव बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया मंदिर को गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया
आयोजन का श्री गणेश भगवान लड्डू गोपाल को बग्गी में विराजित नगर में भ्रमण करवाया गया नगर मे इस शोभा यात्रा मे नन्ने बच्चों द्वारा घोड़ी पर सवार होकर हाथ में केसरिया ध्वज लेकर कर ,बैंड बाजे ढोल धमाको के साथ बड़े उत्साह व उमंग के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली गई भगवान श्री लड्डू गोपाल का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा से एवं पूजन पाठ कर स्वागत किया गया | राठौड़ समाज नवयुवक परिषद द्वारा बाहर से पधारे अतिथियों का सत्कार गले में दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया एवं माता एवं बहनो द्वारा एक जैसी पीली साड़ी पहनकर गरबा रास करते नजर आई।शोभा यात्रा समापन के तत्पश्चात राठौड समाज के अध्यक्ष सुरेश राठौड़ द्वारा मंदिर की पुजारी मंगलेश्वर दास जी बैरागी का साल श्री फल व साफा बांधकर स्वागत किया गया प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान पाने वाले समाज के गौरव भविष्य राठौड़ का भी स्वागत किया गया।आयोजन समिति द्वारा इस अन्नकुट महोत्सव में कुछ बोलिया लगाई गई जिसमें *ध्वजा के लाभार्थी भरत लक्ष्मण जी राठौड़* ,*घंटी बजाने के लाभार्थी राधेश्याम लक्ष्मण जी राठौड़ उज्जैन*, *भगवान को छप्पन भोग लगाने के लाभार्थी मोहनलाल जी राठौड़ बामनिया वाले*, *घड़ियाल बजाने के लाभार्थी शैलेन्द बाबूलाल जी राठौड़* , *चवर ढुलाई के लाभार्थी शांतिलाल लूणा जी राठौड़*, एवं *महाआरती के लाभार्थी हीरालाल जी राठौड़ रायपुरिया एवं रतनलाल जी राठौड़ झकनावदा* वाले रहे।तत्पश्चात महाआरती उतार कर महाप्रसादी वितरण की गई इस आयोजन का संचालन प्रदीप बोराना द्वारा किया गया एवं सर्व समाज जन द्वारा इस आयोजन की जमकर तारीफ की गई।