नगर में होगी 22 जनवरी को साईं नाथ महाराज, व छपनिया भेरू बाबा ज़ी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – भारत देश के अलावा विश्व में भी 22 जनवरी को लेकर प्रभु श्री राम जी की अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा होने से पूरा देश भगवा मय हो चुका है 500 वर्षों बाद यह सुनहरा अवसर हम सभी को देखने को मिल रहा है ,छोटे – छोटे कस्बों, नगर एवं शहरों में अयोध्या जैसा माहौल दिख रहा है व झकनावद नगर मे इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह भरे उमंग के साथ दीपावली से बढ़कर भी यह पर्व मनाया जा रहा है । इसी के तहत नगर के साई भक्तों द्वारा शुभ मुहर्त मे 22 जनवरी को राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ-साथ नगर वासियों द्वारा श्री साई नाथ जी, और नगर के बस स्टैंड पर विराजे छपनिया भेरुजी की भी प्राण प्रतिष्ठा उमंग के साथ शुभ समय मे उज्जैन के प्रसिद्ध पंडित विद्वानों द्वारा की जाएगी । पूरा नगर केशरिया ध्वज, रंगीन लाईटों, रंग बिरँगे फूलों , प्रभु श्री राम जी के कटाउट, बैनर को हर चौराहे से सजावट कर के प्रभु श्री रघुनंदन जी के आने की खुशी से गली, मोहल्लों को तैयार किया गया। इस आयोजन को लेकर 22 जनवरी को सुबह 8 बजे नगर में बैंड बाजो, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।इस आयोजन में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अपने जीवन को धन्य करें।