नगर में कुछ दिनों बाद फिर चोरी हुई मोटर साइकिल,,,पुलिस द्वारा रात्रिगस्त होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद।
#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है नगर में आए दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है पुलिस चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल होने के बाद भी नगर में चोरी की घटना हो रही है। गुरुवार की रात्रि में फिर एक मोटर साइकिल का चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका पैदा करता है। नगर में 15 से 20 दिन के अंदर ये दूसरी बार मोटर साइकिल चोरी हुई। 27 जून 2024 की रात्रि में चोरों द्वारा राजगढ मार्ग पर शनि मंदिर के सामने निवास करने वाले फरीद हुसैन की होंडा साइन गाड़ी क्रमांक एमपी 43 डीपी 3915 नंबर की मोटर साइकिल चोरी करने में चोरों को सफलता मिली और चोरों द्वारा एक जगह चोरी करने की कोशिश करी जिसमे चोर असफल हुवे जो कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल का हैंडल लॉक तोड़ने की कोशिश करी लेकिन चोर सफल नही हो पाए। जिसका फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद है।
इनका कहना है…
फरीद हुसैन का कहना है की मेरी होंडा साइन गाड़ी मेरे घर के बाहर खड़ी थी रात्रि में चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिसकी सूचना मेने पुलिस चौकी पर जा कर दी।