Uncategorized

नगर में शनिवार रात्रि को एक साथ 2 मोटर साइकिल चोरी होने से लोगो में भय का माहोल,,,रात्रि गस्त के नाम पर हो रही खाना पूर्ति।

 

#JhabuaHulchul

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा:- जनता के विश्वास पर पुलिस खरा उतर नहीं पाई यह कहना बिल्कुल सही है, गत रात्रि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते मेंन मार्केट सदर बाजार में शनिवार रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा नगर के दो प्रतिष्ठित व्यापारी प्रदीप कुमार बोराणा एवं नरेंद्र कुमार कोठारी के यहां से दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल का चोरी हो जाना पुलिस के कार्य पर संदेहास्पद है क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ने से जनता में भय का माहौल पैदा हो गया और पुलिस से जनता का विश्वास उठता जा रहा है ।

इनका कहना है…

प्रदीप कुमार बोराणा का कहना है कि प्रतिदिन की तरह आज भी मेरी मोटरसाइकिल cd डीलक्स वाहन क्रमांक Mp 45 mp7630 घर के बाहर खड़ी थी, जब मेने सुबह देखा की मेरी गाड़ी चोरी हो गई फिर आप पास के सीसीटीवी फुटेज खगाले तो मुझे पता चला करीबन रात्रि 12 बजे के आसपास ही मेरी मोटर साईकिल का चोरी हो जाना पुलिस के कार्य पर संदेह है पुलिस केवल गस्त के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×