नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाई भगवान न्याय के देवता सूर्य पुत्र शनि देव महाराज की जयंती,,,लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिरों के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा।

#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
शनि जयंती के उपलक्ष्य में एवं झकनावदा में 2022 में हुए श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बाबा भूतेश्वर महाकाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगाठ पर नगर वासियों एवं लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर चढ़ाई गई ध्वजा। नगर में बैंड बाजो के साथ एक विशाल चल समारोह निकाला गया ,आकर्षण का केंद्र रही बग्गी जिसमें शनि देव महाराज को विराजित कर नगर में भ्रमण कराया गया ,यह चल समारोह शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए शनि मंदिर पहुंचा , शनि मंदिर के पुजारी पंडित विकास जोशी द्वारा हवन पूजन कराकर विधि विधान के साथ यज्ञ भगवान को मंत्र 4 के द्वारा पूर्णाहुति दी गई तत्पश्चा भगवान सूर्यपुत्र शनिदेव की महा आरती उतार कर महाप्रसादी वितरण की गई। नगर से पधारे प्रत्येक मंदिर के पुजारीयो का शनि देव मंदिर समिति द्वारा साल श्री फल भेट कर बहुमन किया गया।
यह रहे ध्वजा के लाभार्थी….
शंकर मंदिर पर ध्वजा~ कनकमल जी मांडोत एवं परिवार
कृष्णा मंदिर पर ध्वजा~गोपाल अंबारामजी राठौड एवं परिवार।
शनि मंदिर पर ध्वजा~सकल पंच राठौड़ समाज
भैरवनाथ पर ध्वजा~जे जे संगठन
हनुमान जी महाराज पर ध्वजा~कैलाश चंद लोहार प्रदीप लोहार एवं परिवार