नियमित छात्रा को प्राइवेट कर चढ़ा दी भविष्य की बली,,जब नवंबर 2022 में हाजिर रजिस्टर पर 22 उपस्थित पर रिकॉर्ड में केवल 8।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया शासकीय कन्या स्कूल की शिक्षिका पर एक पिता ने आरोप लगाया कि दूवेषता पूर्ण भावना से मेरी बालिका की भविष्य की बलि चढ़ा दी गई। पिता महेश सिंगार का आरोप है। मेरी बालिका प्रगति सिंगार शासकीय कन्या उ. मा. वि. बामनिया बारहवीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत थी। परंतु शिक्षिका सिमा वर्मा परीक्षा प्रभारी ने पालक को बिना सूचना दिए छात्रा को प्राइवेट कर दिया।
नवंबर माह में रजिस्टर में उपस्थिति 24 बताई 8
स्कूल से छात्रा के पिता को बोला गया कि आपकी बालिका की उपस्थिति कम है। इस कारण छात्रा को प्राइवेट कर दिया गया। जब सूचना के अधिकार में पिता महेश सिंगार ने स्कूल विभाग से छात्र की उपस्थिति रजिस्टर की सर्टिफाइड कॉपी मांगी गई। तो उसने कई कमी सामने आई। नवंबर माह सन 2022 में रजिस्टर में 24 दिन की उपस्थित हो ना पाई गई। परंतु उसी रजिस्टर में टोटल उपस्थिति नवंबर माह की आठ ही दर्शी गई। पिता ने यह भी कहा कि मेरी बालिका के साथ दो लड़की और एक साथ पेटलावद कोचिंग जाती थी। इन तीन लड़कियों का ग्रुप था। ओर यह लड़कियां कोचिंग से स्कूल एक साथ में ही जाती थी। परंतु केवल मेरी ही बालिका उपस्थिति कम कर नियमित से प्राइवेट कर दिया गया।जब पिता ने कहा सूचना नहीं दी तो विभाग ने सन 2021 मैं सुचना का लेटर दिखाया।जब स्कूल के अधिकारियों को पिता महेश सिंगार द्वारा बोला गया कि एक बार मुझे सूचना दो देते हैं।कि मेरी बालिका की उपस्थिति इतनी कम है। तो अधिकारियों द्वारा कहा गया की बालिका को मौखिक रूप से कर दिया था। जब पिता ने सूचना के अधिकारियों में जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने सन 2021 का पलकों को सूचना देने का लेटर दिखा दिया। जबकि यह घटना सन 2022 की है।