नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े धूमधाम से जिले की झकनावदा पीएम श्री स्कूल में मनाया गया मोगली बाल उत्सव…..जंगल जंगल पता चला है चड्डी पहनकर फूल खिला है जैसे गीत पर झूमे बच्चे।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हाथ धुलाई का आयोजन भी हुआ आयोजित।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा -जिले की कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार 9 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत झकनावदा पीएम श्री स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन रखा गया जिसमें शासन के निर्देशानुसार शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छता का महत्व एवं हाथ धुलाई कर बचने वाली बीमारियों का महत्व बताते हुए पानी बचाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही स्कूल में मोगली बाल उत्सव मनाया गया। आपको बता दें कि जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश है। मोगली बाल उत्सव मध्य प्रदेश शासन के विभागों के सहयोग एवं सामंजस्य से आयोजित इस अनूठे उत्सव में मोगली मित्रों हेतु अनेक रोचक खेल ट्रैकिंग सफारी की फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जंगल में ही किया जाता है। इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति को नजदीक से परिचय कराया जाता है। यह उत्सव ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम लगाओ जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस मोगली बाल उत्सव को मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में भी मोगली बाल महोत्सव का आयोजन शासन के निर्देशानुसार झकनावदा पीएम श्री स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बाल कलाकार द्वारा “जंगल जंगल पता चला है चड्डी पहनकर फूल खिला है” जैसे जीत पर नृत्य के माध्यम से मोगली बाल उत्सव मनाया। इसके साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को मोगली उत्सव का महत्व बताया। इसके साथ ही श्रीमति मोनू सोलंकी ने बच्चों को जंगल में होने वाले जंगली पत्तों के साथ पर्यावरण संरक्षण की विस्तृत जानकारी भी दी, एवं जंगल एकत्रित कर ले गए हरे पत्तों के माध्यम से किस पेड़ के पत्ते हैं से भी अवगत करवाया। आयोजन में बच्चों ने हरे पत्तों से वेशभूषा धारण कर आयोजन का लुफ्त उठाया।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया,शिक्षक हेमेन्द्र जोशी, अध्यापक श्रीकांत यादव, मिडिल स्कूल से कैलाश कटारा, , ओंकार लाल चोयल, अतिथि शिक्षक ललिता बरफा, मोनू सोलंकी, शिवानी चौहान, शिवानी राठौर, दीपिका माली, रितिका माली आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे|